Explore

Search

November 23, 2025 10:44 pm

लेटेस्ट न्यूज़

करंट लगने से थाना प्रभारी की मौत..सदमे में परिजन

सरगुजा. जिला जशपुर के थाना नारायणपुर में थाना प्रभारी के पद पर पदस्थ निरीक्षक राम साय पैंकरा का गृहग्राम मे करेंट लगने से मौत हो गई.

दरअसल निरीक्षक राम साय पैकरा अपने गृह ग्राम सुर थाना सीतापुर मे आज 27 जुलाई 2025 को घर में आ रहे सीपेज को ठीक करने के उद्देश्य से अपने पुराने मकान में जरूरत का समान ढूंढने गए हुए थे, पुराने घर में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण मृतक राम साय पैंकरा का हाथ पुराने घर में लटक रहे खुले बिजली के तार से चिपक जाने की वजह से जमीन पर गिरे, जिसे घर में उपस्थित इनकी पत्नी ढूंढते हुए पुराने घर पहुंची तो देखी बिजली का तार मृतक निरीक्षक के हाथ में चिपका हुआ है और उससे चिंगारी निकल रही है, तब मृतक की पत्नी द्वारा झाड़ू से मार कर बिजली के तार को अलग किया गया, इस दौरान निरीक्षक राम साय पैंकरा का निधन हो चुका था, मामले मे सूचना के बाद सीतापुर मौके पर पहुंच मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर