Explore

Search

November 24, 2025 8:04 am

लेटेस्ट न्यूज़

पेट्रोल पंप की मलाई छोड़ना नहीं चाहते 2 आरक्षक..सस्पेंड के बाद पुनः मलाई खाने का मिला अवसर 

सरगुजा. अंबिकापुर के पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में भ्रष्टाचार का आलम चरम सीमा पर पूर्व में दोषी पाए गए आरक्षक को पुनः मलाई खाने का मिला अवसर. करीब 6 से 7 सालों से जमे है एक ही जगह. हमारे सूत्र बताते है अंबिकापुर पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में पूर्व में हुए घोटाले की जांच में दोषी पाए गए थे आरक्षक जिसके बाद सस्पेंड भी किया जा चुका था,लेकिन आखिर किसकी मेहरबानी है जो पुनः वापस लौट अपनी दबदबा बना बैठे है,पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में. किसकी मजाल कि इनकी कोई बाल भी बाका कर सके.

बरहाल जल्द ही उस दबंग दोनों आरक्षकों की कारनामा आप सब के सामने प्रकाशित की जाएगी,तब तक के लिए थोड़ा इंतजार करे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर