Explore

Search

November 24, 2025 6:29 am

लेटेस्ट न्यूज़

नवनिर्वाचित सरपंच की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गांव में पसरा मातम

अंबिकापुर. जिलों में आए दिन सड़क हादसे में सैकड़ो लोगो की जान जा रही है,इसी बीच लखनपुर विकासखंड के ग्राम गोरता से नवनिर्वाचित सरपंच पंचराज की सड़क दुर्घटना में बाइट दिन मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि 8 मार्च दिन शनिवार की शाम करीब 4 बजे अंतिम संस्कार गांव के ही मुक्तिधाम में किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार मृतक पंचराज सिंह अपने परिवार मां सहोदरी बाई और गांव के केवल साय रामधनु कवल ,कौशल्या ,इंद्रावती रवि कुमार के साथ रेनॉल्ट वाहन क्रमांक सीजी 29 ए ई 9868 में जगन्नाथ पुरी उड़ीसा गए हुए थे, वहा से कार को मुकेश कुमार चल रहा था, उड़ीसा से वापस आने के दौरान लेलूंगा पहुंचने से पहले जंगल में चालक को झपकी आने पर कार पर से नियंत्रण खो दिया और अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया, जिससे पंचराज के सर में गंभीर चोट आई सहोदरी बाई का हाथ टूटा ,केवल साय के चेहरे में चोट, कौशल्या की कमर में चोट, इंद्रावती को चेहरे में चोट लगा है. पंचराज को लेलूंगा से प्राथमिक इलाज के बाद अंबिकापुर के निजी अस्पताल लाइफ लाइन में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति होने पर रायपुर रेफर किया, रायपुर के डॉक्टर ने बचने की उम्मीद नहीं होने से वापस घर ले जाने सलाह दिया वापस घर आने के दौरान रास्ते में नवनिर्वाचित सरपंच पंचराज की मौत हो गई. लखनपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द किया,गांव के ही मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया नवनिर्वाचित सरपंच के सड़क दुर्घटना में मौत के बाद गांव में शोक का महल बना हुआ है वहीं अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर