Explore

Search
Close this search box.

Search

March 27, 2025 5:23 am

तारपोलिंग और प्लास्टिक कवर अवैधानिक रूप से क्रय करने के मामले में अमेरा समिति प्रबंधक निलंबित

अंबिकापुर. तारपोलिंग और प्लास्टिक कवर अवैधानिक रूप से क्रय करने के मामले में अमेरा समिति प्रबंधक निलंबित।

कार्यालय उप आयुक्त सहकारिता एवं उपपंजीयक सहकारी संस्था जिला सरगुजा के द्वारा छत्तीसगढ़ शासन भंडारण क्रय नियम का उल्लंघन के मामले में तारपोलिंग प्लास्टिक कवर अवैधानिक रूप से क्रय करने के मामले में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित अमेरा प्रबंधक जगदीश रजवाडे को निलंबित किया गया है। समिति का प्रभार धान खरीदी हेतु अधिकृत कंप्यूटर ऑपरेटर को सौंपा गया है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन भंडारण क्रय नियम का पालन किए बिना अवैधानिक रूप से तार पोलिंग प्लास्टिक कवर 12 नग 9500 रुपए प्रति दर से क्रय किया गया है। भंडारण क्रय नियम का उल्लंघन पाए जाने पर उपायुक्त के द्वारा समिति प्रबंधक जगदीश राजवाड़े के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर