अंबिकापुर. नवमी कक्षा के फाइनल एग्जाम में हिंदी विषय में फेल हो जाने के बाद शनिवार के दोपहर कार्मेल स्कूल में अध्यनरत छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि उसके फांसी लगा लेने की वजह एक विषय में फेल हो जाना था या कुछ और यह जांच का विषय है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोजगार कार्यालय में लिपिक का कार्य करने वाले, अजिरमा नेपाली पारा निवासी मन कुमार राम की 14 साल की बच्ची मानसी कार्मेल स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा थी. बताया जा रहा हैकि कक्षा 9वी की फाइनल परीक्षा के हिंदी पेपर में वह सप्लीमेंट्री आई थी. पिता के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने एक और मौका देने की बात कही थी, शनिवार को मानसी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली, उस वक्त पिता दूसरे कमरे में मौजूद था, दोपहर 2:00 बजे के लगभग जब मानसी का भाई घर पहुंचा और अपने कमरे में कपड़े बदलकर मानसी को आवाज दिया कि खाना निकाल दे,लेकिन मानसी के नहीं आने पर वह उसके कमरे में जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए, मानसी फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी, पुत्र ने अपने पिता को आवाज दिया,वही आनन-फानन में उसे मिशन अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इधर पुलिस मामले की जांच कर रही है की आखिर मौत का वजह क्या है.
