Explore

Search
Close this search box.

Search

April 24, 2025 1:40 am

बैंक से पैसा निकालने आए ग्रामीण से लूट,जांच कर रही पुलिस

अंबिकापुर. जिला सहकारी बैंक पैसा निकालने आए ग्रामीण से फुटकर पैसा के बहाने₹30000 लूटकर बाइक सवार बदमाश फरार जांच में जुटी पुलिस.

दरअसल मामला लखनपुर थाना क्षेत्र के पैलेस रोड स्थित जिला सहकारी बैंक का है जहां पैसा निकालने आए ग्रामीण से फुटकर पैसे मांगने के बहाने बाइक सवार दो बदमाश ₹30000 लूटकर फरार हो गए. इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है, मिली जानकारी के मुताबिक प्रेम शंकर पिता रुहिया उम्र लगभग 45 वर्ष ग्राम लवजी जामा निवासी जो 21 मार्च दिन शुक्रवार आज दोपहर जिला सहकारी बैंक लखनपुर में ₹30000 रुपए निकाल कर बाहर निकला बाइक सवार दो बदमाश उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर नेशनल हाईवे 130 चंदनई नदी के पास ले गए और उसे ₹500 का फुटकर मांगने लगे इसी दौरान पॉकेट में रखे 30000 रुपए लूट लिये, और ग्रामीण को मोटरसाइकिल मे बैठाकर कपड़े में बंधे ईट पत्थर को पकड़ाकर उसे वार्ड क्रमांक 4 तालाब के पास लाकर छोड़ दिया और मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश फरार हो गए. पीड़ित ने घटना की सूचना लखनपुर थाने में दी. लखनपुर पुलिस जिला सहकारी बैंक पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही और बाइक सवार बदमाशों की तलाश में पुलिस जुटी है. गौरतलब है कि वनांचल क्षेत्र से लखनपुर जिला सहकारी बैंक में पैसा निकालने आने वाले भोले भाले किसानों को बदमाश अपना निशाना बना रहे हैं और किसानों को लूटने का कार्य कर रहे हैं.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर