अंबिकापुर. समूहों के नाम पर संचालित ईट भट्टे पर भी अवैध कोयले का उपयोग, प्रशासन बेखबर.
दरअसल सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमगराकला,गुमगरा खुर्द,कटकोना,परसोडीकला, बिनकरा, पूहपुटरा, सहित अन्य क्षेत्र में बाइकर गैंग के माध्यम से अमेरा खदान तथा रेहर खदान से अवैध रूप से कोयले का परिवहन कर गमला ईट भट्ठों में इन दिनों बड़े पैमाने पर खपाया जा रहा है. इसकी जानकारी होने के बावजूद ईट भट्ठों पर कार्यवाही नहीं होने के कारण तस्करों का हौसला और बुलंद होता जा रहा है.
गुमगरा कला में एक समूह के द्वारा संचालित ईट भट्ठे पर अवैध कोयले का उपयोग
लखनपुर थाना क्षेत्र के गुमगरा कला में एक समूह के द्वारा संचालित ईट भट्टे पर भी अवैध रूप से कोयले का उपयोग बड़े मात्रा पर किया जा रहा मिली जानकारी अनुसार स्व. सहायता समूह के द्वारा ईट भट्ठा में बोरी मे भरा हुआ प्राप्त हुआ जिसका उपयोग कोयला खरीद कर ईट भट्ठे में उपयोग किया जा रहा है.
गुमगरा खुर्द के कई ईट भट्ठों का संचालन
घरों पर रखा गया है अवैध कोयला
गुमगराखुर्द में अवैध ईट भट्ठा का संचालन करने के साथ ही घरों में बड़ी मात्रा पर अवैध कोयले का भंडारण किया गया है मिली जानकारी अनुसार बरतीपारा में शिवनंदन , नामक व्यक्ति के द्वारा ईट भट्ठा का संचालन किया जा रहा है वही विशाल अपने घर में बड़ी मात्रा पर अवैध कोयले का भंडारण किए हैं इसी प्रकार से गांव के अन्य जगहों पर भी बड़े मात्रा पर कोयला का अवैध भंडारण किया है.
ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासनिक तौर पर यदि कड़ी कार्यवाही की जाए तो क्षेत्र में करोड़ों रुपए का अवैध कोयला का कारोबार संचालित हो रहा है साथ ही करोड़ों रुपए का कोयला का भंडारण भी कई घरों में प्राप्त होगी.
बरहाल अब प्रशासन क्या इन ईट भट्ठों सहित कोयला तस्करी कर रहे लोगो पर कब तक कार्रवाई करती है या देखने वाली बात होगी.
