Explore

Search
Close this search box.

Search

March 27, 2025 4:43 am

गर्भवती महिला को अस्पताल ला रही वैन में लगी आग

अंबिकापुर.गर्भवती महिला को प्रशव हेतु लखनपुर अस्पताल ला रही वैन में लगी आग
अस्पताल पहुंचने से पहले ही संजय वस्त्रालय के पास वेन में गर्भवती महिला ने बच्चे को दिया जन्म जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ

लखनपुर विकासखंड के ग्राम लब्ज़ी खजूरी ढोडी में गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर निजी वैन के माध्यम से प्रसव हेतु लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था।इसी दौरान लखनपुर नगर के संजय वस्त्रालय के पास वैन का इंजन गर्म होकर आग लग गई रेडिएटर के फटने से आग बुझ गया। इधर प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला ने वैन में बच्चे को जन्म दे दिया । जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गर्भवती महिला अंजू कुजूर पति जयप्रकाश एक्का उम्र 20 वर्ष ग्राम लवजी खजूरी ढोडी मायका में रहने गई 2 मार्च दिन रविवार की शाम शाम लगभग 4 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। परिजनों ने गांव के मितानिन से संपर्क किया। महतारी एक्सप्रेस को शाम 6:30 बजे फोन किया गया । महतारी एक्सप्रेस वाहन की सुविधा नहीं मिलने पर प्रसव पीड़ा से तड़प रही गर्भवती महिला अंजू कुजूर को परिजनों ने कांवर के सहारे लगभग 500 मी सड़क तक लाए। उसके बाद वैन के माध्यम से प्रसव हेतु गर्भवती महिला को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था जैसे ही लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड के समीप संजय वस्त्रालय के पास वहां पहुंच वैन का इंजन गर्म होने पर आग लग गई रेडिएटर फटने से आज तो बुझ गई और गाड़ी बंद हो गया लेकिन इधर प्रशव पीड़ा से तड़प रही महिला को मितानिन और परिजनों की मदद से गाड़ी में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया स्थानीय नगर वासी संजय गुप्ता और जितेंद्र गुप्ता की मदद से लखनपुर अस्पताल में फोन कर एंबुलेंस मंगवाया गया और उपचार हेतु प्रसूता और बच्चे को भेजा गया।जहां डॉक्टरों के द्वारा तत्काल प्रसूता और बच्चे का उपचार शुरू किया गया और जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। गनीमत रही की आग लगने के बाद रेडिएटर के फटने से आग बुझ गया और एक बड़ा हादसा टल गया।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर