Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 10:07 am

छत्तीसगढ़ में नगरपालिकाओं और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के संबंध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित,शांतिपूर्ण, पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने के निर्देश 

छत्तीसगढ़. आगामी त्रिस्तरीय पंचायत और नगर पालिकाओं के आम चुनावों की सुचारू और पारदर्शी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नवा रायपुर स्थित अपने कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने की, जबकि प्रभारी मुख्य सचिव श्रीमति रेनू पिल्लई विशेष रूप से उपस्थित रही। बैठक में प्रशासनिक और कानूनी तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ, उप पुलिस महानिदेशक अमित कुमार,आबकारी विभाग के सचिव सह आयुक्त श्यामलाल धावड़े, परिवहन विभाग के सचिव सह आयुक्त एस प्रकाश, पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी ओ.पी पाल, निर्वाचन आयोग के सचिव डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे एवं उप सचिव ने भाग लिया। राज्य के सभी संभागों के आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक तथा सभी जिलों के कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थिति रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित बनाना था। राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि चुनाव से संबंधित सभी तैयारियों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को बूथ स्तर पर व्यवस्था मजबूत करने, और चुनाव सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कल मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। बैठक में मतदाता सूची की समीक्षा की गई जिसमें मतदाता सूची को अद्यतन करने और नए मतदाताओं के नाम जोड़ने की प्रक्रिया पर जोर देते हुए कल 18 जनवरी को अंतिम प्रकाशन पर चर्चा हुयी।

बैठक में रूट चार्ट एवं वाहन व्यवस्था सुनिश्चित करने, नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने हेतु आवश्यक व्यवस्था, राजनैतिक दलो के साथ बैठक, मतपत्र एवं निर्वाचन मतपत्र मुद्रण की व्यवस्था, आगामी निर्वाचन हेतु प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही अस्त्र- शस्त्र पर आवश्यक प्रतिबंध तथा लायसेंस जब्ती, वाहनों की सघन चेकिंग, मदिरा बिक्री पर प्रतिबंध आदि के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।

पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बैठक में सुरक्षा प्रबंधन पर विस्तृत जानकारी दी और कहा कि चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने संवेदनशील मतदान केन्द्रों में और विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता पर बल दिया।

चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित प्रशिक्षण प्रदान करने चुनाव सामग्री की व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर ईवीएम और अन्य सामग्री की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था के लिये संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई। राज्य के सभी जिलों के कलेक्टरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपने-अपने जिलों में चुनावी प्रक्रिया के तहत चल रहे कार्यों और तैयारियों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर