Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 11:02 am

अमित शाह के माफी और इस्तीफे की मांग गूंजती रही रैली भर

अंबिकापुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाह्न पर आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के द्वारा शहर में बाबा साहब सम्मान मार्च निकाला गया। संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में देश के गृहमंत्री अमित शाह के द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर सभी जिला मुख्यालय में इसका आयोजन किया था। इसका उद्देश्य मंत्रिमंडल से अमित शाह की बर्खास्तगी और अमर्यादित टिप्पणी पर उनकी माफी है।जिला कांग्रेस की यह रैली राजीव भवन से प्रारंभ होकर अम्बेडकर चौक से नवापारा मार्ग, आकाशवाणी चौक होते कलेक्टोरेट गई जो राष्ट्रपति महामहिम श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंप समाप्त हुई।ज्ञापन के माध्यम से सैकड़ों कार्यकर्ताओं की यह रैली में लगातार बाबा साहब अमर रहें और संविधान जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान था। रैली के दौरान लगातार अमित शाह के माफी और इस्तीफे की मांग गूंजती रही। इस दौरान श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब के प्रति अमित शाह की यह अमर्यादित टिप्पणी वास्तव में बाबासाहेब के साथ ही साथ स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्रनिर्माताओं के प्रति उनकी और समूचे भाजपा के उस वास्तविक भावना की अभिव्यक्ति है जिसे वो छिपा के रखते हैं। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का अपमान यह देश बर्दाश्त नहीं करेगा। बाबा साहब के सम्मान में आयोजित इस मार्च का नेतृत्व औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, पीसीसी उपाध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, श्रीमती मधु सिंह, मो इस्लाम, , हेमंत सिन्हा सीमा सोनी, सुदामा कुर्रे, शेखर झरिया, राजू चिर्रे, अजर राम चौधरी ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ ही दलित एवं आदिवासी समाज के लोग शामिल थे।

महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण

रैली के दौरान कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रैली के मार्ग में मौजूद सभी महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। सर्वप्रथम स्वामी विवेकानंद जी की माल्यार्पण कर रैली को प्रारंभ किया गया। यहां से रैली गांधीजी की प्रतिमा पर पहुंच उन्हें माल्यार्पण किया। इसके उपरांत रैली ने संविधान निर्माता बाबासाहेब अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहाँ से रैली नवापारा मोहल्ले मार्ग से होते हुए मदर टेरेसा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देने के उपरांत पास स्थित शिव मंदिर में रूककर आराधना किया एवं अमित शाह और भाजपा को सद्बुद्धि देने की कामना की।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर