सरगुजा. अंबिकापुर के जिला पंचायत सभा कक्ष में रेडक्रोस सोसाइटी का आज गुरुवार 19 दिसंबर 2024 को चुनाव होना तय था,वही चुनाव के दौरान कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर हंगामा होने लगा. इस दौरान भाजपा ने रेडक्रेस सोसाइटी चुनाव निरस्त करने की मांग करने लगे, वही कांग्रेस और भाजपा आपस में भिड़ गए. हंगामा को देख कलेक्टर ने चुनाव को निरस्त कर दिया.
बता दे कि रेडक्रोस सोसाइटी के चेयरमैन ,वाइस चेयरमैन और कोशाध्यक्ष के पद पर चुनाव हो रहा है हंगामा के बाद चुनाव रद्द होने के बाद दोनों ही पार्टी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं भाजपा आरोप लगा रही है कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से भाजपा के सदस्यों का नाम नहीं जोड़ा गया. वही कांग्रेस का भाजपा पर आरोप है कि सदस्य संख्या कम होने की वजह से भाजपा ने चुनाव को निरस्त कराने हंगामा किया है.
