Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 10:43 am

6 सूत्रीय मांग हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल

जगदलपुर. 6 सूत्रीय मांग हेतु अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी संघ को कांग्रेस ने दिया समर्थन।

आज छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय अनिश्चितकालीन हड़ताल पर 6 सूत्रीय मांग को लेकर धरने पर बैठे नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी संघ को शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने अपना समर्थन दिया।
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा, आप सभी कर्मचारी अधिकारी के कारण ही जगदलपुर शहर साफ सुथरा रहता है आपके बदौलत ही नगर निगम जगदलपुर को रैंक मिलता है जिसका देश प्रदेश में नाम होता है आपकी मांगे पूर्णतः जायज है प्रदेश कि सायं सरकार को संज्ञान लेते हुए आपकी मांगो को तत्काल पूरी करनी चाहिए कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी है।
पूर्व विधायक रेखचंद जैन ने कहा, प्रदेश की सांय सरकार और उनके नेताओं को आपकी सभी 6 सूत्रीय मांगों को गंभीरता से लेते हुए पूरी करनी चाहिए, किंतु सत्ता में बैठी हुई भाजपा सरकार सिर्फ कागजी लीपापोती तक सीमित है आज कर्मचारी अधिकारी,किसान, युवा सहित प्रत्येक वर्ग इनसे परेशान हैं कांग्रेस पार्टी आपके मांगो का समर्थन करते हुए आपके साथ खड़ी है ।
इस अवसर पर कविता साहू,राजेश राय,सहदेव नाग,लता निषाद,सूर्या पानी,सुशीला बघेल,दयाराम कश्यप,बी ललिता राव,महामंत्री ज़ाहिद हुसैन,महेश द्विवेदी,रोहित पानीग्राही,सायमा अशरफ़,अफ़रोज़ बेगम नवयुक्त अधिकारी/कर्मचारी संघ नगर पालिक निगम जगदलपुर अध्यक्ष जगदीश बघेल,कार्यकारी अध्यक्ष तेग बहादुर नेगी,संभागीय अध्यक्ष सुशील पांडेय सहित आदि मौजूद रहे।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर