अंबिकापुर. नया बस स्टैंड के ठेलों में शराब प्रेमियों का बना अड्डा.
हमारे सूत्र बताते है की शाम ढलते ही तालाब किनारे ठेलों में शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है वही ठेला संचालक वेखौफ हो शराबियों को अपने ठेलों में ही बैठा पिलाते है शराब.
दरअसल अंबिकापुर नगर निगम कई बार नया बस स्टैंड में अवैध ठेलों पर कार्रवाई कर चुके है लेकिन कार्रवाई के बाद नजाने फिर बिना अनुमति के यह ठेला कैसे स्थापित हो जाता है यह तो आश्चर्य की बात है, वहीं इन दिनों नया बस स्टैंड के ठीक सामने तालाब किनारे स्थापित ठेलों में शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है. यही वजह है की नया बस स्टैंड में कई बार असामाजिक तत्वों का तांडव देखने को मिला है. बरहाल नगर निगम के जिम्मेदार इन अवैध ठेलों पर किस तरह की कार्रवाई करती है यह तो देखने वाली बात है.
