अंबिकापुर. नौकरी दिलाने के नाम पर अक्सर ठगी देखने को मिलता हो,प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी के वजह से पढ़े लिखे युवा युवती,अक्सर नौकरी पाने के झांसे में आ जाते हैं ऐसा ही सरगुजा संभाग के युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर सैकड़ो युवाओं से लाखों रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। दरअसल अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसी चौक के पास स्थित बुसा प्राईवेट मार्केटिंग लिमिटेड कंपनी का संचालन किया जा रहा था। इस कंपनी के द्वारा सरगुजा संभाग के युवाओं को ऑपरेटर के साथ अन्य पदों पर नौकरी दिलाने के एवज में 8000 रुपए जमा करवाए गए थे साथ ही कंपनी के द्वारा नौकरी लगने के बाद 15000 से 20000 रुपए तक सैलरी देने की बात कही गई थी। लेकिन कई महीने गुजर जाने के बाद भी कंपनी के द्वारा नौकरी नहीं देने पर युवाओं ने तुलसी चौक स्थित दफ्तर जाकर देखा तो दफ्तर ही बंद मिला। इसके बाद पीड़ित युवाओं ने इसकी शिकायत सरगुजा एडिशनल एसपी से की है। इधर पुलिस के आला अधिकारियों से शिकायत के बाद गांधीनगर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई हैं।
