Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 9:53 am

चौकी प्रभारी का परमिशन के बिना नहीं खींच सकते फोटो,दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन की फोटो खींचने से रोका प्रभारी आर एन पटेल

अंबिकापुर. बीती रात करीब 7 बजे घरदेखी कार्यक्रम से लौट रही पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें एक की मौत हो गई वही घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया.

सूत्रों के हवाले से दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन को बदलने रघुनाथपुर चौकी प्रभारी आर एन पटेल वाहन मालिक से कर रहे साठ गांठ मीडिया कर्मी को वाहन की फोटो खींचने से किए मना.

दरअसल लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किरकिमा से लड़की परिवार के लोग शादी करने के उद्देश्य से लड़का देखने रघुनाथपुर चौकी अंतर्गत ग्राम गंगापुर में पिकअप वाहन सहित अन्य वाहनों से आए हुए थे,इसके बाद खाना पीना कार्यक्रम के बाद लड़की परिवार अपने घर किरकीमा के लिए लौट रहे थे इसी दौरान इंडियन गैस एजेंसी बटवाही के पास करीब 7 बजे पिकअप वाहन क्रमांक CG15 AC 3619 को सामने से आ रही अज्ञात हाइवा ने सटा दिया इस दौरान पिकअप के डाला में खड़े लोग हाइवा के चपेट में आकर गंभीररूप से घायल हो गए इस दुर्घटना में एक की मौके पर मौत हो चुकी थी. वही घायलों का रघुनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया.

चौकी प्रभारी आर एन पटेल से बात करने पर उन्होंने दुर्घटना की जानकारी नहीं होने का हवाला देते हुए प्रधान आरक्षक से पूछने के बात कही, इससे साफ जाहिर होता है की चौकी प्रभारी केवल नाम का प्रभारी है बाकी काम इनके नीचे वाले करते है। सेटिंग हो या करवाई.

वही प्रधान आरक्षक राजेंद्र खलखो से घटने की जानकारी पूछा गया तो उन्होंने कहा पिकअप चालक मौके से फरार था हम जानकारी मिली थी की सामने से आ रही अज्ञात हाइवा पिकअप के डाला में सटा दिया था और डाला में खड़े लोग इसके चपेट में आ गया फिर सूचना के बाद घायलों को पुलिस अस्पताल पहुंचाई.

सवाल यह भी है जब घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया तो दुर्घटने की जानकारी आखिर चौकी प्रभारी को कैसे नई है,वही आज सुबह जब दुर्घटनग्रस्त पिकअप वाहन की फोटो खींचने रघुनाथपुर चौकी स्थानीय पत्रकार जब गए हुए थे तो चौकी प्रभारी आर एन पटेल साहब कहते है किसके परमिशन से फोटो खींचे डिलीट करो,चौकी कैंपस में घुसने से पहले परमिशन मेरा लिया करो.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर