Explore

Search

November 24, 2025 12:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

ब्रेकिंग : कोयला लोड हाईवा दुकान में घुस पलटा,2 बच्चे घायल,आक्रोशित लोगों ने किया जाम

सरगुजा. कोयला लोड तेज रफ्तार हाईवा दुकान में जा घुसा जिसके चपेट में आने से 2 बच्चे हुए गंभीर रूप से घायल,आशंका जताई जा रही और भी दबे हो सकते है नीचे,स्थानीय आक्रोशित लोगों ने NH को किया जाम.

दरअसल नेशनल हाईवे 130 सड़क मार्ग पर अंबिकापुर की ओर से कोयला लोड कर बिलासपुर की ओर जा रही हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएम 7002 ग्राम डांडगांव में अनियंत्रित होकर एक दुकान में घुसी गई और पलट गई, इस हादसे में दो बच्चे घायल हुए थे जिन्हें ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर हॉस्पिटल भेजा है. ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि इसमें एक या दो बच्चे और दबे हो सकते हैं क्योंकि उस वक्त चार से पांच बच्चे इस जगह पर थे. दुर्घटना स्कूल के समय प्रातः 9:30 बजे करीब हुई है जिससे डांडगांव में अफरा तफरी का माहौल है. दुर्घटना के बाद से लगभग आधे घंटे से अधिक समय से अंबिकापुर-बिलासपुर मार्ग पर ग्राम डांडगांव में वाहनों का आना-जाना बंद हो गया है,सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. इसमें यात्री बसे भी शामिल है, उदयपुर पुलिस उप निरीक्षक आभास मिंज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे है,वही घटना को लगभग आधे घंटे से अधिक हो चुके हैं परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की सुविधा या मदद के लिए वाहन मौके पर नहीं पहुंची है जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है.

ATD News
Author: ATD News

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर