Explore

Search

November 23, 2025 8:52 pm

लेटेस्ट न्यूज़

ढाबे के पास खड़े तीन ट्रकों से 680 लीटर डीजल की चोरी

अंबिकापुर. नेशनल हाईवे 130 स्थित ढाबे के पास खड़े तीन ट्रकों से 680 लीटर डीजल की चोरी रिपोर्ट दर्ज।

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित ढाबे पास खड़े तीन ट्रकों से 680 लीटर डीजल चोरी का मामला सामने आया है। वहीं लखनपुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के मुताबिक सोनू प्रसाद यादव पिता शंभू यादव उम्र 24 वर्ष गढ़वा झारखंड निवासी ने 24 अक्टूबर दिन शुक्रवार को लखनपुर थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया की 23 अक्टूबर को ट्रक क्रमांक सीजी 04 QL 3477 ,रायपुर से क्लेंकर लोड कर दो अन्य ट्रकों के साथ औरंगाबाद जाने के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे 130 स्थित सिंगीटाना नरेंद्र ढाबा के पास ट्रकों को खड़ा करके रात में खाना पीना खाकर खाकर ट्रक के अंदर सो रहे थे। 23 व 24 अक्टूबर की दरमियानी रात लगभग 3 बजे अज्ञात चोरों ने ट्रक क्रमांक सीजी 04 QL 2477 से 300 लीटर कीमत 28500 रुपए, सीजी 15 EA 8003 , 180लीटर कीमत 17100, सीजी 15 EA 7004 200लीटर कीमत 19000 रुपए कुल 3 ट्रकों से 680 लीटर डीजल कीमत 64600 अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। ट्रक चालक की रिपोर्ट पर लखनपुर पुलिस ने 305(C) BNS के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर