अंबिकापुर.ग्राम बंधा घुटरापारा नर्सरी में आकाशी बिजली की चपेट में आने से एक गाय और एक बैल की हुई मौत
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बंधा घुटरापारा नर्सरी में दिन रविवार समय 3:30 बजे मवेशियों को चराया जा रहा था उसी के दौरान अचानक तेज बारिश के साथ गरज चमक होने लगी जिसमें आकाशी बिजली की चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत हो गई मवेशी प्रेमदास पिता संटू दास ग्राम बंधा निवासी के बताए जा रहे है इस तरह से मवेशियों की मौत से किसान को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है किसान द्वारा शासन प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है





