Explore

Search

November 24, 2025 12:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर चौक का भूमि पूजन

अंबिकापुर.जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया ने भाजपा जिला संवाद प्रमुख संतोष दास, परसा मंडल अध्यक्ष संतोष जायसवाल तथा करम्हा सरपंच सोनिका सोनपाकर की उपस्थिति में आज करम्हा पंचायत के परसिलीपारा में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु लगभग सत्तर हज़ार रुपये की लागत से बनाए जा रहे अंबेडकर चौक का भूमिपूजन किया.

इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणजनों को बधाई देते हुए जिला पंचायत सदस्य दिव्या सिंह सिसोदिया ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर हमारे आदर्श व प्रेरणास्रोत हैं, देश को संविधान देकर भारत देश को अखंड व सम्प्रभुत्वशाली भारत बनाने के लिए देशवासी सदैव उनके ऋणी रहेंगे. इस अवसर पर महेंद्र पंडा, संजय पांडे, सोहर राम, प्यारेलाल, संजय रवि, लखन रवि, रामभरोस, रामशिवल तथा नईहरसाय सहित अन्य ग्रामीणजन उपस्थित थे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर