Explore

Search

November 24, 2025 3:21 am

लेटेस्ट न्यूज़

ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर नए टेक्नोलॉजी से बनाया शौचालय..जो जिले का करेगा नाम रोशन,एक शौचालय में दो लोग एक साथ करेंगे शौच 

सरगुजा. जिले में अजीबो गरीब मामला सामने निकलकर आ रहा है,जो वाकिव तारीफ के लायक है. आपको बता दें कि जिले में ऐसा शौचालय का निर्माण किया गया है,जहां एक साथ दो लोग शौच कर सकेंगे. अगर नहीं देखा है कहीं तो चलिए हम दिखाते है.

सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एक शौचालय का निर्माण कर डाला है, जहां 2 लोग एक साथ शौच कर सकेंगे, इस नया टेक्नोलॉजी से बने शौचालय, क्षेत्र में खूब चर्चा बटोर रही है. दरअसल पूरा मामला आकांक्षी विकासखंड लखनपुर के ग्राम बेलदगी के आश्रित ग्राम अलका बेंदोपानी का है, जहां ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर स्वच्छ भारत मिशन योजना 2024 – 25 के अंतर्गत नया टेक्निक का इस्तेमाल करते हुए हितग्राही रवि कोरवा और कुंती कोरवा का शौचालय निर्माण कराया गया था.0इस शौचालय की खासियत है कि एक शौचालय के अंदर दो टॉयलेट सीट बैठाया गया है, एक साथ दो लोग इस शौचालय में शौच कर सकते हैं. इस शौचालय को बनाने में सिर्फ 24000 रुपए का खर्च हुआ है, नए टेक्नोलॉजी से बने यह शौचालय हास्यप्रद है. शौचालय की इस तस्वीर को देखकर आप सोचेंगे कि इस शौचालय में दो लोग एक साथ कैसे शौच कर सकते हैं.

स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बनाए गए इस मॉडल शौचालय का उपयोग हितग्राहियों के द्वारा नहीं किया जा रहा है बल्कि वह खुले में शौच करने को मजबूर है, ठेकेदार और अधिकारियों ने मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत को पलीता लगाने में कोई कसर नहीं छोडी हैं.

जनपद पंचायत के सबसे जिम्मेदाराना अधिकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी को माना जाता है,लेकिन उनके क्षेत्र में भ्रष्टाचार की सीमा अब अंतिम छोर पर पहुंच चुकी है,तभी तो नए टेक्निक से शौचालय का निर्माण देखने को मिल रहा है.

बरहाल जिम्मेदारों पर जिले के मुख्या कलेक्टर साहब अब किस तरह की कार्रवाई करते है,यह देखने वाली बात होगी.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर