अंबिकापुर. सरगुजा जिले के अम्बिकापुर कोतवाली थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक शत्रुघ्न सिंह द्वारा पत्रकार सुमित सिंह को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देना, और आरक्षक विवेक कुमार द्वारा पत्रकार पारसनाथ सिंह से थाने के अंदर दुर्व्यवहार करने का मामला तुल पकड़ता जा रहा है. अम्बिकापुर के पत्रकारों के साथ हुए इन घटनाओं को लेकर सरगुजा संभागभर के पत्रकारों में आक्रोश है. इस मामले को लेकर सरगुजा प्रेस क्लब के पत्रकारों ने सरगुजा एसपी योगेश पटेल को ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है. लेकिन अब तक उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है, जिन्होंने पत्रकारों को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी है और दुर्व्यवहार किया है.
वहीं अब सरगुजा संभाग के पत्रकार राज्यपाल रमेन डेका से प्रधान आरक्षक शत्रुध्न सिंह और आरक्षक विवेक कुमार राय की शिकायत करने वाले है. राज्यपाल रमन डेका 27 व 28 मार्च को सरगुजा जिले के प्रवास पर रहेंगे और मैनपाट के रिसॉर्ट में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेंगे. यहां पत्रकारगण राज्यपाल से मुलाकात कर पत्रकार सुमित सिंह को प्रधान आरक्षक के द्वारा दिए धमकी मामले से अवगत कराएंगे. वहीं पत्रकार पारसनाथ सिंह के साथ कोतवाली थाना में दुर्व्यवहार करने वाले आरक्षक विवेक कुमार राय को एसपी ने लाइन अटैच तो कर दिया है, लेकिन थाना प्रभारी मनीष परिहार उन्हें रवानगी नहीं दे रहे है. ऐसे में एसपी के आदेश को थाना प्रभारी द्वारा खुलेआम ठेंगा दिखाया जा रहा है.
