Explore

Search
Close this search box.

Search

April 24, 2025 2:27 am

कट्टे की नोक पर लूट का प्रयास..नकाबपोश बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस,कब थमेगा सरगुजा में अपराध..?

अंबिकापुर. सरगुजा जिले में अपराध कब थमेगा यह कह पाना मुश्किल है,आए दिन बढ़ते अपराधों को देख दिल सहम सा जाता है,अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को भी कभी पुलिस की खौफ नहीं रहता शायद तभी तो बेखौफ होकर इसे अंजाम देते है. जिले के सीतापुर में हथियार से लैस नकाबपोश बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम देने पहुंचे थे व्यवसाई के घर, जांच में जुटी है पुलिस टीम.

दरअसल सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम राधापुर निवासी राजेंद्र अग्रवाल राइस मिल और ईट भट्टे के व्यवसाई है इन्होंने लिखित रूप से सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 16-17 मार्च (बीती रात) देसी कट्टे से लैस चार अज्ञात नकाब पोस बदमाशों के द्वारा उनके घर पर लूट की नीयत से दबिश दी गई जहां घर के बाहर चौकीदार को डराते धमकाते हुए अपने कब्जे में ले लिए और दरवाजा खुलवाने की कोशिश की गई लेकिन घर के अंदर परिवार के अन्य लोगों ने अनहोनी होने की आशंका पर दरवाजा नहीं खोला तब बदमाशों ने चौकीदार की मोबाइल को ही लूटकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल सीतापुर थाना प्रभारी अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है लेकिन उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर