Explore

Search
Close this search box.

Search

March 27, 2025 6:30 am

अंबिकापुर में सीएम विष्णु देव साय का रोड़ शो आज

अंबिकापुर.

अंबिकापुर में सीएम विष्णु देव साय का रोड़ शो आज

पुलिस ने किया वाहनों के लिए एडवाइजरी जारी

आम लोगों के आवागमन को सुगम बनाने और सुरक्षा को लेकर किया डायवर्ट किया रूट

शहर में भारी वाहनों का सुबह 10 बजे के बाद इंट्री रहेगी बंद

01. मनेन्द्रगढ़ रोड़, बनारस रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट ….जो सांई मंदिर तिराहा,रावत रेसीडेंसी तिराहा, कन्या परिसर रोड़ होते हुये प्रतीक्षा बस स्टैण्ड पहुंचेंगे.

02. गढ़वा रोड़, प्रतापपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये प्रतापपुर चौक, बंगाली चौक, चांदनी चौक, स‌द्भावना चौक, भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें

03. रायगढ़ रोड़, बिलासपुर रोड़ की ओर से आने वाले सभी यात्री बसे एवं अन्य फोर व्हीलर वाहन डायवर्ट मार्ग रिंग रोड़ का प्रयोग करते हुये भारतमाता चौक, बिलासपुर चौक, बस स्टैण्ड, गंगापुर मोड़ की ओर से होते हुये अपने-अपने गन्तव्य स्थान की ओर जायेगें।

04. आपातकालीन सेवा संबंधी वाहन को अम्बिकापुर शहर आने एवं बाहर जाने के लिए छूट रहेगा.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर