Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 11:01 am

दिव्यांग युवक के लापता होने पर पिता दर दर भटक लोगो से सहयोग करने कर रहे अपील

सरगुजा. अम्बिकापुर आकाशवाणी चौक नेहरू हॉस्टल के पास से एक 22 साल का युवक लापता हो गया है. लापता युवक का नाम लक्ष्मी प्रसाद है. जो बोल नहीं सकता और मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. दायां हाथ में नाम लिखा है. दिव्यांग युवक के लापता होने पर परिवार परेशान है. जिसको भी फोटो में दिख रहा युवक दिखे युवक के पिता को कृपया सूचित करने की कृपा करें ,,पिता का नाम दल साय दास हैं जो अंबिकापुर में राजमिस्त्री का काम करते हैं. जिसको फोटो में दिख रहा युवक दिखाई दे. कृपया लापता युवक के पिता के मोबाइल नंबर पर सूचित करे. मोबाइल नंबर है 7722992045 और 92022 75018 या फिर गांधीनगर थाने में जानकारी दें पता बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर