Explore

Search

November 9, 2025 7:07 am

लेटेस्ट न्यूज़

CCF कार्यालय नर्सरी से लकड़ी तस्कर,चंदन के पड़े काट डाले,विभाग को हवा तक नहीं

अंबिकापुर. आखिरकार चंदन के पेड़ को भी सुरक्षित नहीं कर पा रहे वन विभाग. क्या वजह हो सकती है क्या तस्करी करने के फिराक में नही थे क्रमचारियों के आड़ में.

दरअसल सरगुजा जिले में वन विभाग के कारनामे अक्सर सुने जाते है चाहे वन कटाई हो या लापरवाही,लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब खड़े हो रहे है की अंबिकापुर वन विभाग CCF कार्यालय के पीछे लगे नर्सरी में अज्ञात लोगों ने 4 चंदन के पेड़ काट दिए. वहीं चंदन के पेड़ के कटने से वन विभाग में हड़कंप मच गया,लकड़ी तस्कर बेखौफ होकर वन विभाग कार्यालय के पीछे नर्सरी में घुसे और मशीन से चार चन्दन पेड़ काट चंदन के पेड़ का आधा हिस्सा लेकर फरार तक हो गए लेकिन वन कर्मी अभी तक आरोपी को पकड़ने में नाकाम सभी हो रही है, वही चंदन पेड़ कटने की भनक वन विभाग के किसी भी कर्मचारियों को नहीं लग सकी. वहीं वन अमला मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. चन्दन पेड़ के कटने से बड़ा सवाल है कि अंबिकापुर वन विभाग का मुख्यालय का नर्सरी भी अब सुरक्षित नहीं है. बरहाल अब देखना होगा कि वन विभाग क्या अज्ञात आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर पाती है या नहीं यह तो आने वाले समय में पता चल जाएगा.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर