Explore

Search
Close this search box.

Search

March 27, 2025 6:26 am

छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण,पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कानून व्यवस्था चरमरा गई हैं

सरगुजा. अंबिकापुर शहर में सेकंड ईयर की छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण हो गया. मामले में एफआईआर दर्ज कर मणिपुर पुलिस तलाश में जुट गई हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कानून व्यवस्था चरमरा गई हैं.

दरसअल शहर में दिनदहाड़े अपहरण की वारदात सामने आई है. जहां कार सवार युवकों ने कॉलेज से घर लौट रही एक छात्रा का अपहरण कर लिया, अंबिकापुर के बौरीपारा की रहने वाली खुशी दुबे, जो शासकीय राजमोहनी देवी गर्ल्स कॉलेज में बी.कॉम सेकंड ईयर की छात्रा है. रोज की तरह कॉलेज से घर लौट रही थी. इसी दौरान एक कार सवार युवकों ने उसे जबरन गाड़ी में खींच लिया और फरार हो गए. घटना के बाद परिजन घबराए हुए थाने पहुंचे और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है इधर एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई है. जल्द ही आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने की बात कह रही. वही आस-पास के अपहरण की इस वारदात के सुराग जुटाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही छात्रा और आरोपियों की तलाश में टीमें गठित कर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने अंबिकापुर शहर में हुए अपहरण को लेकर कहा कि बार बार ये बात आ रही है कि कानून व्यवस्था चरमरा सी जा रही है और इसका कारण देखिए क्या है..? अगर समाज के किसी वर्ग के गलत कामों प्रशासन अक्षम दिखेगा कार्रवाई करने के लिए तो सामान्य नागरिक के ऊपर कभी दबाव नहीं बनेगा। लेकिन एक दबाव रहता है कि नहीं अगर हम गलत काम करेंगे तो प्रशासन ? कड़ी कार्रवाई करेगा, हम फंस जाएंगे, हम बंद हो जाएंगे, हम जेल चले जाएंगे. लेकिन अगर लोग देख रहे हैं जिनकी मानसिकता हो सकती है कि सामान्य से हट के गलत तरफ की झुकी हुई मानसिकता है और वो देख रहे हैं कि ये तो ये गलत कर रहे हैं कुछ नहीं हो रहा है वो गलत कर रहा है. कुछ नहीं हो रहा ये फलाने मनमानी कर रहे हैं कोई कुछ नहीं कर रहा। पुलिस के सामने पूरे कलेक्टर, एसपी के सामने गलत काम हो रहा है कोई कुछ नहीं कर रहा तो हम भी करेंगे तो क्या? ये जो स्थिति बन रही है.

टीएस सिंह देव_पूर्व डिप्टी सीएम_सरगुजा

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर