अम्बिकापुर. आपस मे भिड़े सरपंच पद के प्रत्यासी, घायल महिला प्रत्याशी हुई घायल. दरअसल आज अंबिकापुर,लखनपुर,उदयपुर में सुबह से ही पंचायत स्तर पर वोटिंग जारी था इसी बीच मेण्ड्राकला बूथ क्रमांक 106 पर चुनाव चल ही रहा था की महिला सरपंच प्रत्याशी पर पुरुष प्रत्याशी द्वारा हमला कर दिया गया,वही घटना में घायल महिला प्रत्याशी को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस पहुंच मामले की जांच कर रही है.
