Explore

Search
Close this search box.

Search

March 27, 2025 5:33 am

भाजपा की अंबिकापुर नगर पालिक निगम में एतिहासिक जीत,11063 वोट से जीती महापौर प्रत्याशी मंजूषा

अंबिकापुर. आज सुबह नगर पालिक निगम अंबिकापुर के महापौर व पार्षद प्रत्याशियों का चुनाव परिणाम आते ही भाजपा खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत 11063 वोटों से चुनाव जीतकर अंबिकापुर की पहली महिला महापौर बनीं वहीं 48 वार्डों में से 31 में भाजपा ने अपने पार्षद प्रत्याशी जिताकर वार्डों में बहुमत के साथ अपना कब्जा जमाया. भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल तथा लूंड्रा विधायक प्रबोध मिंज के नेतृत्व में ढोल नगाड़े, पटाखे व फूल मालाओं के साथ खुशी से झूमते, नारा लगाते तथा विजयी शंखनाद करते भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की रैली मतगणना स्थल पालीटेक्निक कॉलेज से निकलकर महामाया मंदिर पहुंची जहाँ महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत सहित सभी विजयी पार्षद प्रत्याशियों ने मत्था टेक माँ का आशीर्वाद लिया.

इस अवसर पर विजयी भाजपा महापौर प्रत्याशी मंजूषा भगत ने आम जनता के प्रति कृतज्ञता प्रगट करते हुए कहा कि अंबिकापुर की जनता का कोटि कोटि आभार, मैं सबकी उम्मीदों पर खरी उतरूंगी और अंबिकापुर शहर को विकसित अंबिकापुर बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने अंबिकापुर की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपने विकास की गति को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को वोट दिया है, भाजपा की निगम सरकार शहर का चहुंमुखी विकास करके आपके प्रत्येक वोट की कीमत चुकाएगी. इस अवसर पर अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को आशीर्वाद के लिए आम जनता का अभिनंदन करते हुए कहा कि अंबिकापुर शहर की जनता ने नगर निगम में बीजेपी की सरकार बनाकर केंद्र व राज्य के डबल इंजन सरकार के साथ ट्रीपल इंजन को भी मजबूत कर दिया है, अब शहर के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. इस अवसर पर लूंड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने आम जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज अंबिकापुर नगर निगम को अकर्मण्य पूर्ववर्ती सरकार से मुक्ति मिली है, अब भाजपा की निगम सरकार में हमारे शहर का चौतरफा विकास होगा. इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता अनिल सिंह मेजर, नगरीय निकाय चुनाव संयोजक अखिलेश सोनी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरपाल सिंह भामरा, अंबिकेश केशरी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर