अंबिकापुर. अंबिकापुर के नगर निगम में पार्षद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी नहीं हुआ है और पार्षद प्रत्याशी के नाम को लेकर वार्ड में बगावत शुरू हो गया हैं. मामला अंबिकापुर नगर निगम के वार्ड नंबर 42 नवागढ़ का है जहां नवागढ़ के वार्डवासियों का आरोप है कि बीते कांग्रेस पार्षद रूही गजाला के कार्यकाल में विकास के काम ही नहीं हुए है, ऐसे में वार्ड वासी कांग्रेस से टिकट फिरोज इदरीसी के लिए मांग कर रहे है. वार्ड वासियों का कहना है कि कॉग्रेस से पुराने पार्षद रूही गजाला को कॉग्रेस ने दुबारा टिकट दिया तो रूही गजाला को हार का सामना करना पड़ेगा. वही वार्ड वासियों की पहली पसंद पार्षद प्रत्याशी के लिए फिरोज इदरीसी है,अगर फिरोज इदरीसी को टिकट मिलता है तो 42 नंबर वार्ड में भारी बहुमत से जीत होगी.
बरहाल अब देखना होगा की कांग्रेस पार्टी के जिम्मेदार इस बार वार्डवासियों की मन पसंद प्रत्याशी को टिकट देता है या नहीं यह जल्द ही पता चल जाएगा.
