अंबिकापुर. पूर्व कांग्रेस पार्षद के भाई ने पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में दाखिल किया नामांकन
पार्षद पद हेतु 10 नामांकन पत्र खरीदे गए
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। 22 जनवरी दिन बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद पद हेतु भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजेश सोनवानी ने समर्थकों के साथ लखनपुर तहसील कार्यालय पहुंच नामांकन दाखिल किया है। वही लखनपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में पार्षद पद हेतु 10 नामांकन पत्र खरीदे गए है। गौरतलब है कि लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 के पूर्व कांग्रेस पार्षद उमेश सोनवानी के भाई ने भाजपा प्रत्याशी के रूप में वार्ड क्रमांक 15 से पार्षद पद हेतु नामांकन दाखिल किया है। जो आज नगर में जन चर्चा का विषय है बना हुआ है। अब देखने वाली बात होगी कि वार्ड क्रमांक 15 में पार्षद पद हेतु क्या कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में उमेश सोनवानी नामांकन दाखिल करते हैं।
