Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 11:06 am

विधायक रामकुमार टोप्पो सुर्खियां बटोरने में जुटे,कही शिक्षक को निलंबित करने लगा रहे फोन,तो कहीं स्वच्छता का संदेश देने स्वयं काट रहे लोगो के बाल

अंबिकापुर. सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो इन दिनों सुर्खियां बटोरने की कोशिश में जुटे हुए है, कही शिक्षक को सस्पेंड करने अनुशंसा कर रहे,तो कहीं स्वयं बच्चों के बाल काटते दिखाई दे रहे है देखिए तस्वीर.

दरअसल सरगुजा जिले के सीतापुर वर्तमान विधायक रामकुमार टोप्पो आज 1 जनवरी 2025 नए साल के पहले तारीख में मैनपाट मंडल के दौरे पर रवाना हुए थे, वही माझी समाज और कोरवा समाज के लोगों के साथ नव वर्ष मानने जा भी जा रहे थे, इस दौरान प्राथमिक शाला कोरवा पारा पहुंचे, स्कूल में एकल शिक्षक अवधेश सिंह सेंगर अनुपस्थित पाए गए,जानकारी मिलने पर पता चला की ये शिक्षक कई दिनों से स्कूल परिसर में नही आ रहे थे,इसपर विधायक जी जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल शिक्षक को निलंबित करने की बात करने लगे.

स्कूल की हालत जर्जर

वहीं दूसरी ओर जिस विद्यालय परिसर में विधायक पहुंचे हुए थे वह स्कूल अत्यंत जर्जर हालत में दीवालों में भी दरारें दिखाई पड़ रही है लेकिन विधायक जी बहुत ही जल्दी में रहेंगे होंगे इस लिए इस ओर ध्यान नहीं गया होगा की इसकी मरम्मत के लिए भी किसी को निर्देश दिया जाए.

दिखाई दे रही तस्वीर से यह अंदाजा लगाया जा सकता है की,यह दीवार कभी भी धराशाई हो सकता है और इसमें ज्ञान अर्जित करने वाले बच्चे इसके चपेट में आ सकते हैं.

बाल कटाईकर स्वच्छता का संदेश

वहीं मैनपाट मंडल के दौरे के दौरान सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो माझी समाज और कोरवा समाज के बच्चो को बाल काटते तस्वीर में दिखाई दे रहे है,जो खबरे सामने आ रही है उसमे यह बताया जा रहा है की,सीतापुर विधायक माझी और कोरवा समाज के लोगो को स्वच्छता का संदेश दे रहे है ताकि ये समाज भी बीमार न पड़े.

अक्सर देखा जाता है माझी और कोरवा समाज के लोगो के लिए सरकार बड़े बड़े योजनाएं चलाती है लेकिन इनका लाभ लेने से यह समाज वंचित रह जाते ही,अब सीतापुर के युवा विधायक रामकुमार टोप्पो शायद इन्हें सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ किस हद तक दिला पाते है ये समय आते जरूर दिखाई पड़ेगा.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर