अंबिकापुर. क्या जमीन दलालों के वजह से हरियाणा से सरगुजा आए थे जमीन कब्जा दिलाने वाले यह गिरोह,वही सरगुजा पुलिस ने जमीन का कब्जा दिलाने वाले गिरोह के 5 सदस्य को लूट के मामले में गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल सरगुजा जिले में हरियाणा के रहने वाले 5 सदस्य गिरोह के सरगुजा जिले में जमीन विवाद को निपटाने का काम करते थे और जमीन का कब्जा दिलाने जाते थे. बीते 15 दिसंबर 2024 को इस गिरोह के द्वारा सीतापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बमलाया के पास दिनदहाड़े जल जीवन मिशन योजना में मुंशी का काम करने वाले युवक से कट्टे की नोक पर बाइक लूट कर मौके से फरार हो गए थे. जिसकी शिकायत सीतापुर थाने में पीड़ित ने दर्ज कराई थी, इसके बाद से सरगुजा पुलिस की साइबर सेल और सीतापुर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. जहां साइबर सेल के द्वारा एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले के बाद स्कॉर्पियो वाहन से अहम सुराग लगा और आरोपियों को अंबिकापुर के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत किराए के मकान से इन पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बंदूक, मोबाइल सहित स्कार्पियो वाहन को जप्त किया गया है. कुल मशरूका 16 लाख रुपए का बताया जा रहा है. सरगुजा पुलिस ने पांचो आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
बरहाल यह गिरोह हरियाणा से सरगुजा कैसे आए यह भी जांच का विषय है,क्या अंबिकापुर के बड़े जमीन दलाल इन्हे अपने शरण में रखे थे, तभी तो यह गिरोह कब्जा दिलाने का काम बेखौफ होकर करते थे,सरगुजा पुलिस को इसकी भी जांच करनी चाहिए ताकि ऐसे जमीन दलाल भी सलाखों के पीछे जा सके.
