अंबिकापुर. जंगली भालू के हमले से बुजुर्ग महिला घायल जिला अस्पताल रेफर।
दरअसल सरगुजा जिले के उदयपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ जंगल में एक बुजुर्ग महिला के ऊपर भालू ने हमला कर घायल कर दिया।
वन विभाग के वनपाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि ग्राम सोनतराई की कदमबाई पति पारसराम जाति कंवर उम्र 62 वर्ष को एक जंगली भालू ने हमला कर दिया है। भालू के हमले से बुजुर्ग महिला के सिर और चेहरे व हाथ में चोट आया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में इलाज हेतु भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लेकर किया गया है।
