अंबिकापुर. प्रभु यीशु के जन्म का महापर्व क्रिसमस प्रदेश के अन्य हिस्सों सहित सरगुजा जिले में मसीहीजनों के द्वारा परंपरागत तरीकों से धार्मिक अनुष्ठानों के साथ धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर चर्च, गिरजाघरों में देर रात तक मसीहीजन प्रभु यीशु के भक्ति में डूबे रहे। संभाग मुख्यालय अंबिकापुर के नवापारा स्थित महागिरजाघर में विशप डॉ. अंतोनिस बड़ा के सानिध्य में अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। महागिरजाघर में समाज को संदेश देते हुए बिशप डॉ अंतोनिस बड़ा ने कहा कि बालक यीशु का जन्म गौशाले में हुआ था। उन्होंने कहा कि जाति धर्म व संस्कृतियों के बीच कोई भेदभाव न हो आपसी भाईचारा मेल-मिलाप हो। वर्तमान में समाज में असहिष्णुता, झूठ, फरेब है। हमें इसे दूर करते हुए सहिष्णुता के साथ आपसी संबंध बढ़ाना चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रेम व सेवा भाव के लिये हमें प्रभु यीशु मसीह के संदेशों का अनुशरण करना चाहिये।
