Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 10:51 am

दरिमा क्षेत्र से धान खरीद बिचौलिए उपार्जन केंद्र में खपा रहे

अंबिकापुर. दरिमा क्षेत्र से धान खरीद बिचौलिए उपार्जन केंद्र में खपा रहे धान सरकार को लगा रहे करोड़ों रुपए का चुना।

सरगुजा जिले में इन दिनों बिचौलिए सक्रिय नज़र आ रहे हैं। बिचौलिए राइस मिलों और दुकान से धान खरीदी कर रात के अंधेरे में पिकप, ट्रक, अन्य वाहनों में धान लाकर उपार्जन केंद्रों में किसानों के नाम पर धान बेच सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर क्षेत्र में देखने को मिला। जहां बिचौलिए रात के अंधेरे में दारिमा क्षेत्र के राइस मिलों और दुकानों से धान खरीदी कर पिकप, ट्रक व अन्य वाहनों से लखनपुर क्षेत्र के अमदला, तुरना, तुनगुरि बैलखरिखा मलगवा, चांदो शोयदा कुसु, सहित अन्य ग्रामों में लाया के जा रहा है।और बिचौलिए क्षेत्र के भोले भाले किसानों के नाम पर धान उपार्जन केंद्र में बेचकर मोटी और गाड़ही कमाई कर रहे है। और छत्तीसगढ़ सरकार को करोड़ों रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाने का कार्य यह बिचौलिए कर रहे हैं। प्रशासनिक टीम के द्वारा अगर सूक्ष्म जांच की जाती है तो कई बिचौलियों के नाम सामने आ सकते हैं। सूत्रों की माने तो बिचोलीये दारिमा क्षेत्र के राइस मिलो और दुकानों से धान खरीदी कर रात के अंधेरे में वाहनों से अवैध रूप से परिवहन कर किसानों के घर में गिरा दिया जाता है सुबह होते ही बिचौलिए लखनपुर क्षेत्र के चांदो,अमेरा, अमलमिट्टी, पुहपुटरा धान उपार्जन केंद्रों में खपाया जा रहा है। गौरतलब है कि विगत वर्ष पूर्व भी उपार्जन केंद्र अमल भित्ति और पुहपुटरा में प्रशासनिक टीम के जांच के दौरान लाखों रुपए के धान उपार्जन केंद्रों से गायब मिले थे जिसे लेकर प्रशासनिक टीम ने पूर्व में कार्यवाही भी की गई थी। प्रशासनिक टीम के द्वारा अगर इन क्षेत्रों की सूक्ष्म जांच की जाए तो धान अफरा तफरी के कई मामले सामने आ सकते हैं। प्रशासन को चाहिए कि इन बिचौलियों पर कठोर से कठोर करवाई करेऔर धान के अफरा तफरी पर अंकुश लगाये।

खाद्य निरीक्षक एल.पी. वर्मा के द्वारा फोन के माध्यम से बताया गया कि रात में जो बिचौलिए गाड़ी से अवैध धान परिवहन कर रहे हैं पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर