Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 10:55 am

सुशासन का एक साल,छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

जगदलपुर. सुशासन का एक साल,छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का आयोजन। 

इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बस्तर ओलम्पिक आयोजन स्थल पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे खिलाड़ी और गणमान्य नागरिक।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार के 13 दिसम्बर को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ‘‘सुशासन का एक साल छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’’की थीम पर आधारित फोटो प्रदर्शनी जनसंपर्क विभाग द्वारा इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में बस्तर ओलम्पिक आयोजन स्थल पर लगाई गई है। इस फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन बस्तर ओलम्पिक में हिस्सा लेने आए खिलाड़ियों के साथ ही गणमान्य नागरिक कर रहे हैं। उक्त फोटो प्रदर्शनी में सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के तहत एक वर्ष में हुए महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं कार्यक्रमों को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और मासिक पत्रिका छत्तीसगढ़ जनमन, सुशासन के नवीन आयाम, सुशासन और समग्र विकास आदि प्रचार साहित्य भी प्राप्त किया। फोटो प्रदर्शनी में धान तिहार,समर्थन मूल्य एकमुश्त, एक पेड़ मां के नाम, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ तरक्की करता छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ योजना, जल जीवन मिशन, महतारी वंदन, मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे अन्य योजनाओं की जानकारी समाहित की गई है। साथ ही बस्तर जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रवास कार्यक्रम सहित राज्य सरकार के मंत्रीगणों तथा अन्य अति विशिष्ट व्यक्तियों के प्रवास कार्यक्रमों के छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है। वहीं जिले के विकास गतिविधियों को भी फोटो प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। उक्त फोटो प्रदर्शनी बस्तर ओलम्पिक के समापन यथा 15 दिसम्बर तक आम नागरिकों के अवलोकन हेतु संचालित रहेगी।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर