सरगुजा. अंबिकापुर की सरगुजा पुलिस को सांसी गैंग के 5 सदस्यों को मध्यप्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. जिसमें 3 महिला और 2 पुरुष शामिल हैं. उठाई गिरी का सीसी टीवी वीडियो सामने आया था जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंच सकी है. गैंग के सदस्यों ने अंबिकापुर के मणिपुर थाना क्षेत्र के शादी घर के कमरे से 1 लाख 40 हजार रुपयों से भरे बैग की उठाई गिरी कर फरार हो गए थे. सभी आरोपी मध्यप्रदेश के जिला राजगढ़ के ग्राम कड़ियां सांसी के रहने वाले है. पुलिस ने बताया कि देश भर में ये गैग उठाई गिरी,ठगी जैसी वारदात को अंजाम देता है पुलिस ने आरोपियों के पास से 5 हजार नगद , एक कार ,और समान को जप्त किया है मामल 3 दिसंबर की है.
दरअसल अंबिकापुर के दर्रीपारा पवन चौधरी के बहन की शादी रिंग रोड स्थित शादी घर में आयोजित था. गैंग के सदस्य शादी में शामिल होकर रुपए के बैग की उठाई गिरी को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे पुलिस ने बताया कि ये गैग रेकी कर वारदात को अंजाम देता है. कई राज्य की पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही है फ़िलहाल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है.
