Explore

Search
Close this search box.

Search

February 19, 2025 11:16 am

कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति,अवैध धान पकड़ाया,सुबह तक धान बन गया भूसा

अंबिकापुर. सरगुजा जिले के लखनपुर-थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चोडेया में ग्रामीणों के द्वारा अवैध धान परिवहन करते गाड़ी सहित पकड़ा। ग्रामीण चंद्रदेव और सोमारसाय ने बताया की किराना दुकान व्यवसायी जो की ग्राम बंधा सड़क के पास रात को 9:00 बजे धान लोड किया जा रहा था जिसे पीछा करने पर पता चला कि यह धान किसी किसान के नाम से बेचने के लिए कुन्नी धान खरीदी केंद्र में ले जाया जा रहा है पीछा करते हुए ग्राम चोडेया में पकड़ा गया चंद्र देव ने उसके बाद एसडीएम को फोन लगाकर सूचना दिया गया कि धान का हेरा फेरी किया जा रहा है एसडीएम लखनपुर के द्वारा खाद निरीक्षक एन पी वर्मा को भेजा गया मौके पर पहुंचकर गाड़ी नंबर CG29A03738 सहित धान को पकड़ा गया और ग्रामीणों के बीच में पंचनामा बनाया गया पंचनामा बनाने के बाद गाड़ी मालिक आकाश अग्रवाल और ड्राइवर से चाबी ले लिया गया और उनको लखनपुर थाने में जमा करने के लिए कहा गया लेकिन जाने के लिए तैयार नहीं हुए सुबह जब ग्रामीण और खाद निरीक्षक के द्वारा जब गाड़ी के पास आया गया तो देखा गया की गाड़ी में धान के जगह भूसा भरा हुआ है ।जिसकी सूचना उच्च अधिकारी को दिया गया लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।

फूड इंस्पेक्टर एन पी वर्मा से इस संबंध में बताया गया कि मेरे को एसडीएम साहब के द्वारा सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर ग्राम चोडेया पहुंच गया। ग्रामीणों के बीच गाड़ी में धान सहित जप्त कर पंचनामा बनाया गया धान राकेश अग्रवाल ग्राम बंधा लखनपुर निवासी था। रात में गाड़ी कोई ले जाने वाला नहीं था वहीं छोड़कर आ गया था जब सुबह जब मैं वहां पर गया तो देखा कि धान के जगह गाड़ी में भूसा भरा हुआ है जिसकी सूचना में मेरे द्वारा उच्च अधिकारी को दे दिया गया था लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया है।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर