रायपुर. 9 नवंबर 2025 को रायपुर में छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों का चुनाव सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. जहां इंजीनियर श्रीकांत बड़हैया जो दुर्ग ग्रामीण में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ हैं, उन्हें प्रांतीय अध्यक्ष बनाया गया,वही अम्बिकापुर क्षेत्र के इंजीनियर दीपक निकुंज, मैनपाट वितरण केंद्र में कनिष्ठ अभियंता हैं, उन्हें प्रांतीय महासचिव नियुक्त किया गया.

इसी तरह इंजीनियर सुरजीत कुमार गुप्ता, जो वर्तमान में लुंड्रा वितरण केंद्र में कनिष्ठ अभियंता हैं, उन्हें प्रांतीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. इंजीनियर सादाब अहमद को प्रांतीय लीगल सेक्रेटरी बनाया गया, इंजीनियर मुकेश मराबी को ऑफिस सेक्टरी बनाया गया,इंजीनियर संजय पटेल,गणेश जायसवाल को केंद्रीय संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
वहीं रायपुर में हुए प्रदेश स्तरीय संघ चुनाव में अम्बिकापुर क्षेत्र को बड़ी सफलता मिली है, इस बार अम्बिकापुर के अभियंताओं को महत्वपूर्ण पदों पर जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं,जिनपर संघ ने यह उम्मीद जताया है कि अपने संघ को और मजबूत बनाकर अपने दायित्व को संभालते हुए बेहतर कार्य करेंगे. यह न सिर्फ अम्बिकापुर क्षेत्र के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह दर्शाता है कि नई जिम्मेदारियों के साथ संघ एक आकर्षक, प्रभावी और मजबूत दिशा में आगे बढ़ सकेगा.





