Explore

Search

November 23, 2025 7:06 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“धार्मिक स्थलों की मर्यादा बनाए रखें, इन्हें पिकनिक स्पॉट न बनने दें” — पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ

अंबिकापुर. राष्ट्रवादी प्रखर वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ आज प्रातः हाथी पखना स्थित गणपति धाम पहुंचे, जहाँ उन्होंने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की सफलता की कामना की।

गणपति धाम की स्थापना और उसकी आस्था पर बोलते हुए श्री कुलश्रेष्ठ ने कहा कि “गणपति स्थापना समिति का यह प्रयास सराहनीय है। हमारे जितने भी आस्था के केंद्र हैं, वे धीरे-धीरे पिकनिक स्पॉट में बदलते जा रहे हैं — हमें इन धार्मिक स्थलों की मान-मर्यादा का ध्यान रखना होगा और इन्हें आस्था के पवित्र केंद्र के रूप में बनाए रखना होगा।”

युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “आज का युवा संचार क्रांति काल में जन्मा है, जहाँ हर प्रश्न का उत्तर उपलब्ध है। लेकिन हमें यह समझना होगा कि हम कौन हैं, हमारी सभ्यता, परंपराएं, मान्यताएं और आस्थाएं क्या हैं, तथा उनमें हमारी भूमिका क्या है।”

उन्होंने कथा वाचकों से भी आग्रह किया कि वे “रामकथा की शुद्धता और पवित्रता को बनाए रखें” ताकि सनातन परंपरा की गरिमा अक्षुण्ण बनी रहे।

गणपति धाम दर्शन के उपरांत, पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने माँ महामाया मंदिर में दर्शन किए और सरस्वती महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। तत्पश्चात उन्होंने सर्किट हाउस में नगर के प्रबुद्धजनों से भेंट की।

बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेश सिंह शैलू ने बताया कि श्री कुलश्रेष्ठ आज शाम 5:30 बजे से देर शाम तक पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम में “आत्मनिर्भर भारत और सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन” पर व्याख्यान देंगे।

इस अवसर पर आयोजन समिति के संरक्षक भारत सिंह सिसोदिया, अरुणा सिंह, निलेश सिंह, जितेंद्र सोनी, रुपेश दुबे, सचिन अग्रवाल, जतिन परमार, भूपेन्द्र सिंह, रवि विश्वकर्मा, सत्यम साहू सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

——————————————
मीडिया प्रभारी
लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणपति स्थापना ट्रस्ट, अंबिकापुर

ATD News
Author: ATD News

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर