Explore

Search

November 23, 2025 7:05 pm

लेटेस्ट न्यूज़

“वंदे मातरम्” सामूहिक गायन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आवश्यक बैठक संपन्न

अम्बिकापुर. आज संकल्प भवन भाजपा कार्यालय में आगामी “वंदे मातरम् गीत का सामूहिक गायन कार्यक्रम” की तैयारियों को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में अंबिकापुर के राजमोहिनी भवन में आयोजित होने वाले इस भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा, व्यवस्था, और प्रचार-प्रसार से संबंधित विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई, तथा तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के लिए आवश्यक ज़िम्मेदारी तय की गई।

आगामी कार्यक्रम को लेकर जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने जिला में निवासरत सभी प्रदेश, जिला, मंडल, शक्ति केंद्र, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं, पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने कहा है कि “वंदे मातरम्” गीत भारतीय आत्मा का प्रतीक है, और इस सामूहिक गायन से राष्ट्रप्रेम की भावना को और अधिक सशक्त किया जा सकेगा।

बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के जिला संयोजक ललन प्रताप सिंह ने कहा कि “वंदे मातरम्” का सामूहिक गायन केवल एक सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देशभक्ति और एकता का प्रतीक आयोजन है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।

इस अवसर पर महापौर मंजूषा भगत ने कहा कि “वंदे मातरम्” गीत हमारे राष्ट्र की आत्मा से जुड़ा हुआ है। इस सामूहिक गायन के माध्यम से शहर के नागरिकों में देशप्रेम, एकता और गौरव की भावना को सशक्त करने का यह एक प्रेरणादायी अवसर होगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक भाग लेने की अपील की।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिकेश केशरी ने वंदे मातरम् गीत को शांतिपूर्ण माहौल में शुद्ध उच्चारण के साथ गायन का अपील किया है ।

जिला महामंत्री एवं कार्यक्रम के सह संयोजक विनोद हर्ष ने 07नवम्बर 2025 (शुक्रवार) प्रातः 10:00 बजे से राजमोहिनी भवन, अंबिकापुर में होने वाले “वंदे मातरम्” सामूहिक गायन कार्यक्रम की जानकारी दी।

बैठक में महामंत्री अरुणा सिंह, उपाध्यक्ष मधुसूदन शुक्ला, विकास पांडेय एवं इंदर भगत, जन्मजय मिश्रा, रुपेश दुबे, अनिल जायसवाल, कमलेश तिवारी, मनोज कंसारी, निरंजन राय, अभिषेक सिंहदेव, नीलम राजवाड़े, प्रियंका चौबे, सरिता जायसवाल, जतीन परमार, भूपेन्द्र सिंह, निशांत गुप्ता सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ATD News
Author: ATD News

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर