Explore

Search

November 24, 2025 12:17 am

लेटेस्ट न्यूज़

मृत समझा गया युवक घर लौटा, परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं : पुलिस के लिए बनी सिरदर्दी

सूरजपुर. सूरजपुर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगती. एक तरफ जहां परिवार अपने लापता बेटे का शव मानकर अंतिम संस्कार कर रहा था, वहीं दूसरी तरफ वही ‘मृत’ युवक जिंदा होकर घर लौट आया. इस चमत्कारिक घटना ने न सिर्फ परिजनों को हैरान कर दिया, बल्कि आसपास के इलाके में भी चर्चाओं का दौर छेड़ दिया है.

कुएं से मिली लाश और गलत पहचान का सिलसिला…
बीते शनिवार को सूरजपुर के मानपुर क्षेत्र में पुलिस को एक कुएं से एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. शव की पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के गांवों में सूचनाएं प्रसारित कीं. चंदरपुर (ढुंढरा) गांव के निवासी पुरुषोत्तम के परिजनों को यह खबर मिली, जिनका बेटा दो दिन पहले से लापता था. परिजन खोजबीन में जुटे हुए थे और उन्हें लगा कि कुएं से मिला शव उनके बेटे का ही है.
मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की और दावा किया कि यह पुरुषोत्तम ही है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया. पुलिस की मौजूदगी में ही शव को पुरुषोत्तम का मानकर दफन कर दिया गया. घर में शोक की लहर दौड़ गई और परिजनों ने तेरहवीं के लिए क्रियाकर्म की तैयारियां शुरू कर दीं.

क्रियाकर्म के बीच आई हैरान करने वाली खबर…
मंगलवार को जब पुरुषोत्तम के घर पर क्रियाकर्म का आयोजन चल रहा था, तभी कुछ रिश्तेदारों ने एक चौंकाने वाली बात बताई. उन्होंने कहा कि जिस पुरुषोत्तम का अंतिम संस्कार हो चुका है, वह तो जिंदा है और अभी उसके घर पर ही मौजूद है. यह सुनते ही घर में सन्नाटा छा गया. थोड़ी ही देर में पुरुषोत्तम दरवाजे पर नजर आ गया. लापता होने के बाद वह कहीं छिपा हुआ था और अब घर लौट आया था.
परिजनों की खुशी का पारावार न रहा. आंसुओं से भरी आंखों में मुस्कान लौट आई. पुरुषोत्तम के सामने आते ही मां-बाप और भाई-बहनों ने उसे गले लगा लिया. आसपास के ग्रामीण भी इस चमत्कार को देखकर दंग रह गए.

पुलिस की बंद फाइल फिर खुलेगी, असली शव की तलाश शुरू…
यह घटना अब पुलिस के लिए भी सिरदर्द बन गई है. गलत शिनाख्त के कारण दर्ज मर्ग का मामला बंद हो चुका था, लेकिन अब इसे दोबारा खोलने की प्रक्रिया चल रही है. एसपी सूरजपुर के अनुसार, पुलिस के पास मृतक के कपड़े और अन्य सामान सुरक्षित हैं. इनके आधार पर बरामद शव की असली पहचान की जाएगी.
यदि कोई परिजन दावा करता है कि शव उनका रिश्तेदार है, तो कब्र खोदकर शव निकाला जाएगा और संबंधित परिवार को सौंप दिया जाएगा. पुलिस ने कहा कि इस मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी निर्दोष की मौत का राज खुल सके. फिलहाल, इलाके में यह घटना चर्चा का केंद्र बनी हुई है, जहां लोग इसे चमत्कार तो मान रहे हैं, लेकिन सवाल उठा रहे हैं कि आखिर वह अज्ञात शव किसका था..?

यह घटना न सिर्फ परिवारों के लिए सबक है कि जल्दबाजी में फैसले न लें, बल्कि कानूनी प्रक्रियाओं की अहमियत भी रेखांकित करती है. सूरजपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि ऐसी संवेदनशील परिस्थितियों में सतर्क रहें और सभी जरूरी जांच पूरी होने दें.

ATD News
Author: ATD News

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर