अंबिकापुर. सब्जी बेचने वाली महिला पर रात में टूटा गुंडों का कहर,शहर के गोधनपुर में सब्जी बेचने वाली महिला के दुकान में बदमाशों ने मचाया उत्पात. आरोपियों के खिलाफ आधे दर्जन धाराओं में केश हुआ दर्ज.
दरअसल अंबिकापुर शहर के गोधनपुर चौक पर नीलम देवी नामक महिला रोज की तरह बुधवार को सब्जी बेचने टपरी लगाकर सब्जी बेच रही थी, इसी दौरान रात करीब 9 बजे गोधनपुर निवासी शिवम सिंह, अतुल सिंह सहित 10 बदमाशों ने पुरानी रंजिश को लेकर सब्जी बेच रही महिला की सब्जियों की टोकरी फेंकते हुए मारपीट कर उत्पात मचाया. इस घटना को देखकर स्थानीय लोग सहमे और यहां भय का माहौल बन चुका था,घटने की सूचना मिलते ही गांधी नगर पुलिस मौके पर पहुंची,इधर पीड़िता थाने पहुंच आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई,मामले में पुलिस ने आधे दर्जन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दिया है.






3 thoughts on “सब्जी बेचने वाली महिला पर बदमाशों का कहर,बढ़ते अपराध से शहर में भय का माहौल”
https://shorturl.fm/FZ72u
https://shorturl.fm/3FXTe
https://shorturl.fm/KNqGP