Explore

Search

November 23, 2025 8:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासीयो में भय सुने मकान के 8 ताले तोड़ नगदी सहित जेवरात की हुई चोरी

अंबिकापुर. चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासीयो में भय
सुने मकान के 8 ताले तोड़ नगदी सहित जेवरात की हुई चोरी।

सरगुजा जिले लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासीयो में भय का माहौल है। चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा में 24 व 25 अक्टूबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने सूने मकान के 8 ताले तोड़कर अलमीरा और पेटी में रखें नगदी रकम सहित जेवरात पार कर दिया। इधर लखनपुर पुलिस डॉग स्क्वायड की टीम के साथ चोरी के मामले में जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक रामाश्रय सिंह पिता भागीरथी सिंह उम्र 59 वर्ष का पूरा परिवार छठ पर्व मनाने 3 दिन पूर्व अंबिकापुर गया हुआ था। 25 अक्टूबर दिन शनिवार की सुबह लगभग 7 मॉर्निंग वॉक पर निकली सीमा सिंह पति स्व मदन सिंह ने मकान का ताला टूटा देख मकान मालिक को घटना के संबंध में जानकारी दी । मकान मालिक का परिवार जब घर पहुंचा तो देखा कि में गेट और दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और अंदर सामान बिखरा पड़ा है। अलमारी का लॉक तोड़ अंदर रखे ₹10000 नगद ,सोने के टप, चांदी कड़ा सहित अन्य सामानों की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली है। 25 अक्टूबर दिन शनिवार के दोपहर लगभग 12:30 बजे लखनपुर थाना पहुंचे रामाश्रय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराया। लखनपुर पुलिस 331(4)305(a) बीएनएस के तहत रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की जांच में जुटी है। इससे पूर्व थाना क्षेत्र के लखनपुर झीनपुरी पारा के दो सूने मकान में नगदी व सामनों की चोरी ग्राम कोशगा के पीडीएस भवन का ताला तोड़ राशन की चोरी, NH 130 सिंगीटाना नागेंद्र ढाबा के पास ट्रकों से डीजल की चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों से लोगों में भय का माहौल है। चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस नाकाम नजर आ रही है।

ATD News
Author: ATD News

1 thought on “चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासीयो में भय सुने मकान के 8 ताले तोड़ नगदी सहित जेवरात की हुई चोरी”

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर