अंबिकापुर. सरगुजा जिले के अंबिकापुर के निकट लाल माटी जंगल क्षेत्र में जंगली हाथियों का डेरा जमा हुआ है। मंगलवार सुबह 25 हाथियों के एक बड़े दल ने ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के पास एक युवक को पैरों तले कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक भोपाल का निवासी बताया जा रहा है, जो अपनी जीवन ज्ञापन के लिए काम करने आया था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
वन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है,
हाथियों का दल : 25 की संख्या, जंगल में डेरा डाले हुए
लाल माटी जंगल में फिलहाल 25 हाथियों का एक बड़ा दल डटा हुआ है। ये हाथी मैनपाट और सीतापुर वन परिक्षेत्र से भटककर यहां पहुंचे हैं। दल में कई युवा नर हाथी शामिल हैं, जो भोजन की तलाश में मानव बस्तियों की ओर बढ़ रहे हैं। इससे पहले भी इस इलाके में हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया था, लेकिन यह पहली बार है जब इतने बड़े पैमाने पर मानवीय क्षति हुई है।





