अंबिकापुर. पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने अपने अनुभव व तकनीकी ज्ञान का उपयोग करते हुए रेंज के आम नागरिकों की सुगमता व संभाग के पुलिसिंग कार्यों का फीडबैक के लिए रेंज स्तर पर आम जनता हेतु एक डिजिटल क्यू.आर.स्केनर कोड का अनावरण पुलिस को आर्डिनेशन सेंटर (सरगुजा भवन) में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री राजेश अग्रवाल व जिले के राजपत्रित अधिकारी/थाना/ चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में लॉन्च किए।वर्तमान समय में लगभग हर व्यक्ति एंड्राइड मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं तथा हर एक कार्य डिजिटल होते जा रहे हैं। शहरी तथा दूर- दराज के ग्रामीण अंचलों के लोगों के सुविधाओं एवं उनका त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आईजी सरगुजा रेंज ने आम नागरिकों के हित में तथा पुलिस से सीधा जोड़ने का एक सरल व सशक्त माध्यम मोबाइल क्यू .आर.स्केनर कोड तैयार कर जारी किया है, जिससे संभाग के आम जनता अपने क्षेत्र के थाना/चौकी के पुलिसिंग कार्यों के बारे में अपना फीडबैक देने में आसानी से उपयोग कर सकते हैं,तथा जनता द्वारा पोस्ट किए गए अभीमत सुझाव का सही और सटीक जवाब देने का एक बहुत ही सरल माध्यम तैयार किया गया है।
रेंज आईजी दीपक कुमार झा द्वारा बताया गया कि पुलिसिंग की दिशा में जारी किए गए इस क्यू.आर.स्कैनर कोड से जनता के प्रति पुलिस के व्यवहार के आकलन एवं उसमें आवश्यक सुधार हेतु अहम साबित होगा। पुलिस कार्यालय थाना चौकियों की जवाबदेही बढ़ेगी एवं जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक गहरा होगा। यह क्यू.आर.स्कैनर कोड जिला मुख्यालय के पुलिस कार्यालय एवं थाना/ चौकी तथा सार्वजनिक स्थानों पर आम नागरिकों हेतु उपलब्ध रहेगा, जिसका उपयोग संभाग की जनता किसी भी स्थान से अपने मोबाइल के माध्यम से लोग अपना व्यक्तिगत क्षेत्र की समस्याओं से संबंधित सुझाव पोस्ट कर सकते हैं। आम जनता द्वारा इस क्यू.आर.स्कैनर कोड में दिए गए सुझाव का मॉनिटरिंग सीधे पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में निरंतर की जावेगी। जिससे की रेंज के आम नागरिकों के प्रति पुलिस द्वारा किए गए व्यवहार कार्यों का फीडबैक सुझावों को वरिष्ठ अधिकारी के संज्ञान तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम साबित होगा।
इस क्यू.आर.स्केनर कोड के अनावरण दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमोलक सिंह ढिल्लों, नगर पुलिस अधीक्षक राहुल बंसल व सरगुजा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी सहित थाना चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
