अंबिकापुर. राज्यपाल ने आकांक्षी विकासखंड लखनपुर जनपद कार्यालय में अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक विकासखंड में संचालित योजनाओं को शत प्रतिशत क्रियावन को लेकर दिशा निर्देश
छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रमन डेका सरगुजा संभाग के दौरे पर हैं राज्यपाल रमन डेका ने सरगुजा जिले के आकांक्षी विकासखंड लखनपुर जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। आकांक्षी विकासखंड लखनपुर में संचालित केंद्र और राज्य सरकार की जनमन जल संवर्धन, पोषण आहार, स्वच्छ भारत मिशन सहित अन्य योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए धरातल पर योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियावन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए है। राज्यपाल ने सरगुजा के टॉपर और छत्तीसगढ़ के टॉप टेन की 9 वा स्थान प्राप्त करने वाली कक्षा 10 वी छात्रा भूमिका राजवाड़े को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र और 5000 नगद इनाम देकर सम्मानित किया।एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर राज्यपाल ने जनपद कार्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया। तत्पश्चात राज्यपाल ने राजपुरी कला कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर आश्रम के बच्चों के मुलाकात करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। निरीक्षण के दौरान पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल, सरगुजा कलेक्टर विलास भोसकर जनपद अध्यक्ष शशि कला विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
