Explore

Search

November 24, 2025 1:59 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानमंत्री मोदी जी के 75वें जन्मदिन पर सरगुजा जिले के 25 निजी अस्पताल देंगे नि:शुल्क उपचार सेवा

अंबिकापुर. केंद्र सरकार एवं भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा अंतर्गत सरगुजा जिले में संचालित निजी स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

यह ओपीडी शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है, जिसमें अंबिकापुर सहित पूरे सरगुजा जिले के नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं परीक्षण सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

 

इस आयोजन में जिले के प्रमुख निजी चिकित्सालय एवं चिकित्सक अपनी सेवाएँ देंगे, जिनमें विशेष रूप से जीवन ज्योति अस्पताल, संकल्प हॉस्पिटल, डॉ. फिरदौसी हॉस्पिटल, लाइफ लाईन हॉस्पिटल, लेजर हॉस्पिटल, माता राजरानी हॉस्पिटल, डॉ. एम.पी. अग्रवाल क्लीनिक, श्री राम हॉस्पिटल, दयानिधि हॉस्पिटल, माँ महामाया मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, आरोग्य निकेतन हॉस्पिटल, एस.आर.एस. हॉस्पिटल, अथर्व हॉस्पिटल, निर्मला हॉस्पिटल, गायत्री हॉस्पिटल, शिशु मंगलम हॉस्पिटल, ओजस हॉस्पिटल, डी.टी.एच. हॉस्पिटल, मासूम चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, डॉ. दुबे केयर क्लीनिक, परमार हॉस्पिटल, के.डी. हॉस्पिटल तथा अन्य निजी अस्पताल एवं क्लीनिक के चिकित्सक शामिल होंगे।

इन सभी संस्थानों के चिकित्सकों ने भाजपा सरगुजा जिला संगठन के आह्वान पर निःशुल्क सेवा कार्य हेतु अपनी सहमति प्रदान की है।

सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर जनसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे न केवल जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाएँ मिलेंगी बल्कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जीवन मूल्यों और सेवा भाव को भी जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर