Explore

Search

November 23, 2025 8:51 pm

लेटेस्ट न्यूज़

विद्या ज्योति मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल संसद मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न

सरगुजा. विद्या ज्योति मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल में बाल संसद मंत्री मंडल का शपथ ग्रहण हुआ संपन्न
शाला प्रधानमंत्री बना अभिषेक कुजूर.

सरगुजा जिले के लखनपुर विकासखंड के जुनाडीह स्थित विद्या ज्योति हायर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न वर्ग में चुनाव संपन्न होने के बाद बाल संसद मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 7 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह 11 बजे किया गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिस्टर ट्रीजा जोश,विशिष्ट अतिथि सिस्टर अनारीटा वर्गीश, प्राचार्य जयंती बड़ा,प्रधान पाठक फादर एलियस बेक सहित अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे। छात्राओं ने अतिथियों के माथे में तिलक और बैच लगाकर स्वागत किया। तत्पश्चात अतिथियों ने दीप जलाकर बाल संसद मंत्री मंडल शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। साला प्रधानमंत्री अभिषेक कुजूरू शाला उप प्रधानमंत्री रितेश लकड़ा, अनुशासन मंत्री जयंती केरकेट्टा शाला उपअनुशासन मंत्री वसुंधरा किस्पोट्टा, शिक्षा मंत्री रितेश यादव,उप शिक्षा मंत्री विभूति मिंज, खेल मंत्री विकास तिग्गा ,उप खेलमंत्री काजल लकड़ा , सफाई मंत्री रेणुका केरकेट्टा, उप सफाई मंत्री यांत्रिका सिंह ,स्वास्थ्य मंत्री अनिता पण्डो ,उप स्वास्थ्य मंत्री सरिता एक्का,सांस्कृतिक मंत्री जसी मिंज, उप सांस्कृतिक मंत्री अर्पणा मिंज, शाला नायक और नायिका को शपथ दिलाया गया। अतिथियों ने मंत्रिमंडल के प्रधानमंत्री और मंत्रियों को पट्टा पहना बैच लगाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर