Explore

Search

November 24, 2025 12:14 am

लेटेस्ट न्यूज़

कोठी घर से हांथी की मूर्ति हुई चोरी,चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

अंबिकापुर. चोरी की घटना आए दिन बढ़ते जा रहे है,चोरों को शायद किसी का डर नहीं है,बढ़ते अपराध पर काबू पाना शायद पुलिस को चुनौती से कम नहीं है. इसी बीच अंबिकापुर पैलेस के कोठी घर के समीप हाथी की मूर्ति की चोरी हो गई,चोर सीसी टीवी कैमरे में कैद हुई है. जानकारी के मुताबिक कोठीघर में मुख्य द्वारा पर रखी हाथी की 2 मूर्तियों में से 1 मूर्ति की चोरी, 3 और 4 अगस्त की दरम्यानी रात को चोरी हो गई. मूर्ति पीतल की थी, इसका वजन 15 किलो से अधिक बताया जा रहा, सीसीटीवी फुटेज में चोर कोठीघर के पीछे से आता दिख रहा है. वही कोतवाली पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है,लेकिन इस तरह बढ़ते अपराध के कारण शहर वासी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

ATD News
Author: ATD News

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर